फिल्म न्यू यॉर्क देखिए।
जॉन अब्राहम की जिस्म के बाद की अच्छी एक्टिंग के कुछ दृश्यों के लिए नहीं। कटरीना कैफ की एक्टिंग की कोशिश के लिए भी नहीं। इरफान की मजेदार एक्टिंग के लिए भी नहीं।
फिल्म देखिए एक किरदार के लिए जिसका नाम है नवाबुद्दीन। यह किरदार जिसने निभाया है, मुझे उसका नाम नहीं मालूम। वह तीन दृश्यों में है। पहले दृश्य में क्लोज अप कैमरा सीक्वेंस में वह एफबीआई द्रारा उसके साथ की गई ज्यादतियों के बारे में कटरीना कैफ को बता रहा है। केवल चेहरा। काला चमकता और हर शब्द के हर अक्षर के साथ कांपता चेहरा। कांपते होंठों से बेहतरीन डॉयलॉग डिलीवरी वाकई नवाबुद्दीन के अभिनय की कारीगरी है। कुछ पलों में ही इस करेक्टर ने अपनी छाप छोड़ दीहै। दूसरे दृश्य में वह कटरीना के साथ कार में है जहां उसने अच्छा अभिनय किया है। तीसरे दृश्य में ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर की हत्या के बाद आत्महत्या का दृश्य भी चंद पलों का ही है।
न्यू यॉर्क देख कर ऐसा महसूस होता है कि अक्सर स्टार कलाकार नहीं बन पाता। हर कलाकार भी स्टार नहीं बन पाता। पर, कभी कभी कोई कलाकार हर स्टार पर भारी पड़ता है। इस फिल्म में वह कलाकार है नवाबुद्दीन का अभिनय करने वाला अभिनेता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Podcast: सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविताओं का मेरा पॉडकास्ट
हिन्दी के मशहूर कवि सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविताओं को मैंने न्यूज18 हिन्दी के लिए पढ़ा था. यहां मैं पहली बार अपना हिन्दी पॉडकास्ट पोस्ट...
-
यूं तो हम और आप कितना ही साहित्य पढ़ते हैं, पर कुछ लफ्ज अंकित हो जाते हैं जहनोदिल पर। ऐसे अनगिनत अंकित लफ्जों में से कुछ ये हैं जिन्हें Boo...
-
वैसे तो प्रेम और आस्था निजी मामला है। विशेषतौर पर तब जब वह ईश्वर से/पर हो। लेकिन, मित्र प्रणव प्रियदर्शी जी ने बस बात- २ पोस्ट को ले कर घो...
-
अगर तुम किसी ऎसी सड़क से गुजरो जो नरक को न जा रही हो, कूड़ा बटोरने वाले से कहो, शुक्रिया ! अगर ज़िंदा वापस आ जाओ घर, जैसे लौट आती है कविता...
4 comments:
फिल्म अभी तक देखी नहीं लेकिन अब लगता है देखनी पड़ेगी....ये जिन्हें हम छोटे कलाकार कहते हैं असल में अभिनय की खान होते हैं...किस्मत उन्हें स्टार नहीं बनाती लेकिन उनके पास क्षमता स्टार से अधिक होती है...राम गोपाल वर्मा और अनुराग कश्यप की फिल्म में छोटे कलाकार बडो से बाज़ी मारते दिख जाते हैं...
नीरज
आप बैठक पर फिल्म समीक्षा लिखिए ना....
www.baithak.hindyugm.com
निखिल
देखते हैं यह फिल्म!
पूजा जी, मैनें अभी फिल्म देखी नहीं है. आपके शब्द मुझे मजबूर कर रहे है इस फिल्म को देखने की लिए
Post a Comment